इससे पहले मैंने अपने ब्लॉग पर पोस्ट पब्लिश किया था Tiktok क्या है और उसके बारे में पुरे डिटेल्स में बतया भी है वैसे ही आज TikTok Alternative App जो लोगो के बिच बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रहा है उसका नाम है Vmate ये एप्लीकेशन बिलकुल TikTok एप्लीकेशन की तरह ही Short Videos वाला है यदि आपके पास टैलेंट है तो बस आपको सिर्फ किसी भी एक प्लेटफार्म को ज्वाइन करना है
अपने टैलेंट को लोगो के सामने पेस करना है यदि आप कुछ करना चाहते है और चाहते है उसे लोगो देखें। तो Vmate App आपकी काफी ज्यादा हेल्प कर सकते है क्योकि इसमें आप पैसे भी कमा सकते है और लोगो के सामने अपने कला को प्रदर्शित भी कर सकते है। Vmate Application उन लोगो के लिए बरदान साबित हो रहा है
जो अपने आप को लोगो के बिच फेमस भी करना चाहते है और कुछ पैसे भी कमाना चाहते है। यदि आप अपने आप को एंटरटेन करना चाहते है या कही जा रहे है और आपका मन नहीं लग रहा है तो आप इस एप्लीकेशन में मौजूद कंटेंट को देख कर अपना टाइम पास कर सकते है
खाली समय में इस App का इस्तेमाल कर अपने को बोर होने बचा सकते है तो चलिए इस एप्लीकेशन के बारे में जानते है। जैसे Vmate Kya Hai और Vmate App se Paise kaise कमाते है। पूरी जानकारी हिंदी में।
विषय-सूची
Vmate क्या है (What is Vmate in Hindi)
सबसे पहले हम ये जान लेते है आखिर में Vmate App Kya Hai. तो Vmate का वीडियोस शेयरिंग प्लेटफार्म है जिसमे आप 15sec से लेकर 60 सेकंड तक वीडियोस को क्रिएट कर पब्लिश कर सकते है। ये App बिलकुल Tiktok, Vigo, Likee, की तरह ही काम करता है इस एप्प का इस्तेमाल से आप खुद का वीडियोस भी बना सकते है, और Vmate App पर अपलोड कर सकते है।
यदि आप अच्छे-अच्छे वीडियो शेयर करते है तो पैसे भी कमा सकते है पैसे कैसे कमाते है उसके बारे में हम आगे जानेंगे। सबसे पहले हम ये जानते है कैसे Vmate App को Download कर सकते है। इसके आलवा यदि हमें पैसा कामना है तो उसके लिए हमें क्या करना होगा। जिसके बाद पैसे कमा सके।
Vmate App ko Kaise Download Kare
यदि आप Vidmate Download करना चाहते है तो इसको आप Apple और एंड्राइड दोनों डिवाइस के लिए डाउनलोड कर सकते है सबसे पहले यदि आप Vmate App को एंड्राइड डिवाइस के लिए डाउनलोड करना चाहते है उसके लिए आपको अपने फ़ोन के प्ले स्टोर में जाना है
जाने के बाद सर्च करना है Vmate जैसे ही इतना सर्च करते है उसके बाद आपके सामने Vmate डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जायेगा। Download बटन पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है दूसरा तरीका है आप हमारे द्वारा निचे दिए गए लिंक पर भी क्लिक कर एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है। और फ़ोन में इन्सटॉल कर सकते है।
Vmate App को Apple IOS के लिए भी डाउनलोड करना आसान है बस आपको एप्पल एप्प स्टोर में जाना है और सर्च करना है Vmate जिसके बाद Vmate Download करने का ऑप्शन मिल जायेगा। इसके आलवा Vmate App को निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के भी एप्लीकेशन के लिए डाउनलोड कर सकते है।
Download Vmate For Android 2020
Download Vmate For Apple IOS
अब थोड़ा इस एप के बारे में बात कर लेते है ये एक बहुत ही पॉपुलर एप है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है ऐसे एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से 100 Million से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है। और इस को साइज आज के समय में 35Mb का है वही इस App को लोगो नई 4.2/5.0 रेटिंग दिया गया है जो की बहुत ही अच्छी रेटिंग मन जाता है।
Vmate App Par Account Kaise Create karate Hai
तो अभी तक हम लोगों ने Vmate App क्या है और इसको कैसे अलग-अलग डिवाइस के लिए डाउनलोड किया जाता है इसके बारे में पुरे डिटेल में जाना है जब हम एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेते है उसके बाद यदि किसी को वीडियो अपलोड करना है तो उसे अपना अकाउंट बनना होता है परन्तु आप सिर्फ ऍप में स्ट्रीम करना चाहते है तो उसके लिए किसी भी प्रकार के अकाउंट की आवश्यकता नहीं पड़ती है
- अकाउंट बनाने के लिए Vmate App को ओपन करे।
- Vmate के डैशबोर्ड में आपको ऊपर कॉर्नर में अकाउंट का सिंबल पर क्लिक करें
- सिंबल पर क्लिक करने के बाद अकाउंट में Sign Up करने के लिए आपको तीन ऑप्शन मिलता है Login with Phone इसमें आप अपने फ़ोन नंबर से अकाउंट बना सकते है दूसरा Quick Login इस वाले ऑप्शन से आप सिर्फ नाम एंटर करके लॉगिन हो सकते है इसके बाद आपको Email का ऑप्शन मिलता है जीमेल की हेल्प से अकाउंट क्रिएट कर सकते है।
- अकाउंट क्रिएट के होने बाद आप प्रोफाइल क्लिक कर अपने पुरे प्रोफाइल को एडिट कर सकते है प्रोफाइल में वाले ऑप्शन में ही आपको Wallet का ऑप्शन दिखेगा। जिसमे आपको आपका एअर्निंग शो होता है। इस App Privacy का भी ऑप्शन मिलता है जिसकी हेल्प से आप अपने वीडियो पर कई प्रकार के फ़िल्टर लगा सकते है।
Podcast क्या है Podcast से पैसे कैसे कमाए
Google News क्या है गूगल न्यूज़ का अप्रूवल कैसे लें
Local SEO क्या है पूरी जानकारी हिंदी में
Vmate App Se Paise Kaise Kamaye
तो अभी तक हम लोगों ने Vmate के बारे में सभी के सभी जानकारी ले ली है अब सिर्फ एक ही बचता है जो सभी लोगो के मन आ रहा होगा, वो है Vmate App से पैसे कैसे कमाए तो अभी इसी के बारे में जानेंगे कैसे हम पैसे कमा सकते है।
यदि आपको पैसे कामना है तो इसके लिए सबसे पहले आपको वीडियो बनाकर अपलोड करना होगा। वीडियो ऐसा होना चाहिए जो लोगो को पसंद आये। जब आप अच्छे वीडियो को बना कर शेयर करते है और लोगो को आपके वीडियो पसंद आते है तो वे लोग आपके वीडियोस को लिखे करते है और फॉलो करते है। जितना ज्यादा आपका फॉलो करेंगे। उतना ही ज्यादा पैसे कमा सकते है वो कैसे अब हम जानते है।
जैसे की आप इमेज में देख सकते है यदि आप अपने वीडियो को शेयर करते है और उस वीडियो पर कोई क्लिक करता है तो उसमे आपको डिस्प्ले पर कुछ ऑप्शन मिलते है सबसे पहले तो आपको वीडियो के डिस्प्ले पर वीडियो की एअर्निंग शो होती है यानि वो वीडियो अभी तक कितना पैसा कमाया है वो दिखता है।
उसके डिस्प्ले पर ही निचे आप Like, कमेंट और फॉलो का भी ऑप्शन दिख जाता है जिससे लोग आपके वीडियो में लाइक करते है कमेंट करते है और आपके वीडियोस को लोगो के साथ शेयर करते है।
उससे थोड़ा ही निचे आपको गिफ्ट का ऑप्शन दिखता है जब गिफ्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करते है तब आपको बहुत सारे गिफ्ट गिफ्ट देखने को मिल जाता है जो भी यूजर आपके वीडियोस को देखता है उसमे कुछ ऐसे होते है जो गिफ्ट भेजते है परन्तु गिफ्ट भेजने के लिए आपके अकाउंट में कॉइन होना जरुरी है तभी कोई गिफ्ट को भेज सकता है
अगर कॉइन नहीं है तो कॉइन को खरीदना होता है। इस तरह अगर कोई आपके वीडियो देखता है और उसे आपका वीडियो पसंद आता है वो आपको कॉइन खरीदकर आपको गिफ्ट भेजता है। ऐसे ही बहुत सारे लोग गिफ्ट भेजते है बाद में जब आपके पास बहुत सारे गिफ्ट हो जाते है तो उसे आप फिर से पैसे कन्वर्ट कर सकते है। और अपने Paytm में ट्रांसफर कर सकते है।
गिफ्ट को पैसे में कैसे करें
अगर आपके बहुत सारे गिफ्ट आ चुके है और उसे आप पैसे में कन्वर्ट करना चाहते है वो कैसे कर सकते है उसके बारे में जानेंगे। तो सबसे पहले आपको अपने प्रोफाइल में चले जाना है जंहा आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे। उसी में निचे की तरफ आपको वॉलेट का ऑप्शन मिलेगा, उसपे क्लिक करना है उसमे Vcoin और Diamond दो ऑप्शन मिलेगा,
यदि आप किसी गिफ्ट भेजना चाहते है तो Vcoin में जाकर Coin को परचेस कर सकते है और गिफ्ट भेज सकते है। जब आप डायमंड वाले ऑप्शन पर जाते है तो वंहा आपको आपका टोटल एअर्निंग दिख जाता है जिसे ट्रांसफर करने लिए आपको दो ऑप्शन मिल जाते है Paytm और दूसरा Bank इन दोनों में आप अपने एअर्निंग को ट्रांसफर कर सकते है।
Pub G क्या है और कैसे खेलते है
Helo App क्या है Helo App से पैसे कैसे कमाए
Vmate in Hindi
अभी तक हमने Vmate के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लिया है। और उम्मीद है आपको Vmate क्या है और इससे कैसे पैसे कमा सकते है उसके बारे में पता चल गया होगा।
Vmate App उन लोगो लिए बहुत ही बड़ा लाभ हो सकता है जो ग्रामीण और छोटे सहर से है और जिनके पास काम नहीं है तो इस एप्लीकेशन से वो अच्छे पैसे कमा सकते है। और इसमें ज्यादा मेहनत भी नहीं है आपको एक वीडियो बनाने में कुछ मिनट्स का समय लगता है और वीडियो को पब्लिश कर सकते है पोस्ट अच्छा लगा है तो निचे कमेंट जरूर करें। ऐसी ही पोस्ट अपने जीमेल में पाने के लिए ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करें।