All About TikTok in Hindi:वैसे तो हर दिन लोग पैसे कमाने के कुछ नए नए तरीको के बारे में सोचते रहते है जिससे हम पैसे कमा सकते है। परन्तु कुछ लोग ऐसे होते है जो कुछ बड़ा करके पैसे को कामना चाहते है जैसे की आप लोगो के बिच फेमस भी हो जाएं और अच्छे से पैसे भी कमाए।
इसके लिए बहुत सारे ऐसे तरीके है जिससे हम अपने सपने को पूरा कर सकते है परन्तु उसमे से भी कुछ ऐसे प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से हम अपने सपने को पूरा सकते है।
जैसे की Youtube ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जंहा आप घर बैठे पैसे कमा सकते है और अपना नाम लोगो के बिच बना सकते है इसके आल्वा भी बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म है जिससे हम पैसे भी कमा सकते है और लोगो के बिच पॉपुलर भी हो सकते है
लेकिन आज हम जिस प्लेटफार्म की बात करने वाले है उसका नाम सुना है वो है Tik Tok जिसे पहले Musical.ly के नाम से भी जाना जाता है।
ये आज इंडिया में इतना ज्यादा पॉपुलर की इसके बारे में सभी जानते है आज TikTok पुरे इंडिया में यूट्यूब की तरह ही पॉपुलर हो चूका है जिसे सब पसंद करते है और अब आप जंहा भी देखे वंहा आपको Tik Tok के वीडियोस देखने को मिल जायेंगे।
यंहा तक की यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म पर भी लोग Tik Tok के वीडियोस शेयर कर अपने चैनल से पैसे कमा कमा रहे है तो इसलिए आज के इस पोस्ट में Tik Tok Kya Hai और TikTok Account कैसे क्रिएट करते है इसके बारे में जानेंगे।
इसके साथ ही अगर अभी भी आपको Tik Tok क्या है और इससे क्या क्या कर सकते है क्या लाभ ले सकते है इसके बारे में नहीं पता है तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको सभी जानकारी हिंदी में मिल जायेगा।
एक और हमलोग इस आर्टिकल के माध्यम से Tik Tok Account कैसे क्रिएट करते है इसके बारे में Step by Step समझने वाले है। तो अब हम सबसे पहले जानते है Tik Tok Kya Hai.
Tik Tok (Musical.ly) Kya Hai
तो वैसे मैं आपको बता दूँ Tik Tok एक सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म है जैसे और बाकि प्लेटफार्म फेसबुक इंस्टाग्राम, ट्वीटर है जैसे हम फेसबुक पर इमेज शेयर करते है इंस्टाग्राम पर इमेज और विडोज़ शेयर करते है वैसे ही Tik Tok पर अपना वीडियोस क्लिप शेयर कर सकते है। इस एप्लीकेशन उसी के लिए बनाया गया है इसमें आप 1 मिनट तक के विडोज़ शेयर कर सकते है।
इसके अलावा आप दूसरों को वीडियो को देख सकते है उसमे लाइक कर सकते है कमेंट कर सकते है इस एप्प की खास बात यह है ये बिलकुल फ्री है इसमें आपको किसी भी प्रकार के पैसे देने की आवश्यकता नहीं पड़ती है
परन्तु आप इस एप्प की हेल्प से पैसे कमा सकते है और इसमें किसी भी प्रकार के एड्स भी नहीं आता है
Tik Tok App की हेल्प से आज लोग पॉपुलर हो रहे है Tik Tok एप्प की Popularity का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है इस App को प्ले स्टोर से 1 Billion से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है अगर इसकी रेटिंग की बात करे तो प्ले स्टोर पर इसको 4.5/5 की रेटिंग मिला है।
अगर आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते है प्ले स्टोर पर जाना है और वंहा पर Tik Tok लिख कर सर्च करना है इसके बाद Tik Tok एप्प को डाउनलोड कर सकते है।
Podcast क्या है Podcast से पैसे कैसे कमाए
Google News क्या है गूगल न्यूज़ का अप्रूवल कैसे लें
TikTok Kaise Download Kare
अगर आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते है तो ये आप्लिकेशन आपको सभी प्लेटफार्म पर मौजूद है यानि इसे आप एंड्राइड और एप्पल दोनों के लिए डाउनलोड कर सकते है सबसे पहले अगर आप इस एप्लीकेशन को एंड्राइड डिवाइस के लिए डाउनलोड करना चाहते है तो ऐसे आप तो तरीके से डाउनलोड कर सकते है पहला मेथड है
आप इसको सीधे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है और दूसरा मेथड है आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है। यदि आप Tik Tok को एप्पल डिवाइस के लिए डाउनलोड करना चाहते है तो इसके दो तरीके है पहला तरीका है सीधे App Store से Download कर सकते है दूसरा तरीका ये है निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है।
Tik Tok Account Kaise Create Kare
जैसे ही TikTok को डाउनलोड कर इंस्टॉल कर लेते है उसके बाद अब आपको अपना अकाउंट क्रिएट करना होता है। यदि आप Tiktok एप्लीकेशन का इस्तेमाल सिर्फ विडोज़ के आनंद लेने के लिए किये है तो उसके लिए आपको किसी भी प्रकार का अकाउंट की आवश्यकता नहीं पड़ती है
परन्तु यदि आप Tik Tok app का इस्तेमाल Creater के रूप में कर रहे है यानि आप अपना खुद का वीडियोस को TikTok पर करना चाहते है उसके लिए आपको TikTok एप्लीकेशन के अंदर अपना अकाउंट क्रिएट करना होता है उसके बाद ही वीडियोस को बना सकते है।
TikTok पर अकाउंट कैसे क्रिएट करते है इसके हम समझते है। और ये प्रोसेस किसी भी डिवाइस के लिए एक जैसा ही होगा।
- अकाउंट को क्रिएट करने के लिए सबसे पहले एप्प को ओपन करें
- जैसे ही टिक टॉक एप्लीकेशन करते है उसके बाद टिक टॉक के डैशबोर्ड पर निचे कार्नर में आपको अकाउंट का आइकॉन अपर क्लिक करना है।
- अकाउंट आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने अकाउंट को क्रिएट करने के लिए 4 ऑप्शन दिखेगा। फेसबुक, जीमेल, इंस्टाग्राम, ट्वीटर। इन चारो में से किन्ही एक से आप Tik Tok Account Sign Up कर सकते है।
- अब आपको अपना Date Of Birth को फील करना है उसके बाद नेक्स्ट एरो पर क्लिक कर देना है।
- इस ऑप्शन में आपको अपना फ़ोन नंबर और ईमेल को फील करना है फिर आपको नेक्स्ट एरो पर क्लिक करना है।
- अब सामने पासवर्ड सेट करने के ऑप्शन आएगा। इसमें आपको अपने अकाउंट के लिए एक अच्छा सी पासवर्ड को टाइप करना है
- नेक्स्ट करते ही कॅप्टचा सॉल्व करने के लिए ऑप्शन आएगा, कॅप्टचा को सॉल्व कर नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
ये सभी प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आपका अकाउंट क्रिएट हो जायेगा। इसके बाद आपको फिर से अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है इसमें आपको Edit Profile का Option दिखेगा।
उसपे क्लिक कर अपने प्रोफाइल को एडिट कर सकते है जैसे प्रोफाइल फोटो को चेंज करना, यूजरनाम को सेट करना, अपना Bio को सेट करना इत्यादि को सेट कर सकते है। ये सभी करने बाद आपका अकाउंट 100% क्रिएट हो जायेगा।
Tik Tok Videos Kaise Banaye
टिक टॉक वीडियो को बनाना बहुत ही आसान है तो चलिए अब सिखाते है कैसे हम शुरुआती Tik Tok वीडियोस को बना सकते है तो सबसे आपको अपने TikTok एप्लीकेशन को ओपन करना होगा। एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद डैशबोर्ड पर एक प्लस का आइकॉन दिखेगा,
उसपे क्लिक करने के बाद आपका कैमरा ओपन हो जायेगा, कैमरा ओपन होने के बाद बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे। अब हम सभी ऑप्शन को एक एक करके समझते है।
Select Music – ये ऑप्शन आपको स्क्रीन के ऊपर साइड में दिखेगा। इस ऑप्शन की हेल्प से आप अपने वीडियोस में बैकग्राउंड म्यूजिक को लगा सकते है। Select Music पर क्लिक करते है तो आपको बहुत सारे बैकग्रॉउंड म्यूजिक दिख जायेगा। अब आप जिस भी म्यूजिक को अपने वीडियोस के बैकग्राउंड में लगाना चाहते है उसपे क्लिक कर सेट कर सकते है।
Camera – यदि आप फ्रंट कैमरा के अलावा बैक कैमरा का भी इस्तेमाल करना चाहते है तो डिस्प्ले के राइट साइड में सबसे ऊपर कैमरा का ऑप्शन मिल जायेगा। जिसके हेल्प से आप बैक और फ्रंट दोनों कमरों का इस्तेमाल कर सकते है।
Motion – ठीक कैमरा के नीचे आपको Motion का ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन की हेल्प से आप अपने वीडियोस की कैप्चर स्पीड को बढ़ा और घटा सकते है यदि आप चाहते है अपने वीडियोस को फ़ास्ट फ़ास्ट मोशन में शूट करना तो उसका भी ऑप्शन मिल जायेगा।
यदि आप चाहते है अपने वीडियो को स्लो मोशन में शूट करना तो उसका भी ऑप्शन मिल जाता है। इसके अलावा भी Motion ऑप्शन के अंदर कुछ फीचर मिल जाते है जिसका इस्तेमाल आप अपने वीडियोस को शूट करते समय कर सकते है।
Beauty – नेक्स्ट आपको Beautify का ऑप्शन मिलता है इसमें आप अपने वीडियोस को शूट करते समय इनेबल कर सकते है इनेबल करने से आपका वीडियोस Beautiful आता है।
Filter – तो जैसे की नाम से पता चल रहा है इस वाले ऑप्शन से हम अपने वीडियोस में बहुत सारे Filter का इस्तेमाल कर सकते है इसमें आपको बहुत सारे अलग-अ लग प्रकार के फ़िल्टर देखने को मिलते है जिसका इस्तेमाल वीडियोस को शूट करते समय कर सकते है। और अपने वीडियोस को और भी बेहतरीन बना सकते है।
Timer – जैसे की नाम से ही ये भी पता चल रहा है इस फीचर का इस्तेमाल एक्स्ट्रा टाइम के लिए करते है जैसे यदि आप चाहते है वीडियो शुरू होने से पहले आपको कुछ समय मिले तो इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते है। इसमें जितने सेकंड के लिए वीडियोस में टाइमर लगते है वीडियो रिकॉर्डिंग उतने सेकंड के बाद ही स्टार्ट होता है।
Trim – ट्रिम फीचर का इस्तेमाल Tiktok वीडियो के अंदर जरूर होता है इसलिए ये ऑप्शन भी होना जरुरी है यदि आप अपने वीडियो के ऑडियो को trim करना चाहते है इससे वो सभी कार्य कर सकते है। यदि आप चाहते ही ऑडियो वीडियो के बिच से स्टार्ट हो तो, वो आप Trim वाले ऑप्शन से कर सकते है।
ये सभी ऑप्शन वीडियो शूट करने से पहले उसे कर सकते है अब अगर वीडियो शूट करना है तो निचे दिख रहे वीडियोस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और तब तक क्लिक करे रखना है जब तक आपका विडोज़ शूट न हो जाये। इसमें आप 1 मिनट तक के वीडियोस को शूट कर सकते है
जब आपका वीडियोस शूट हो जाता है उसके बाद वीडियो एडिट का भी ऑप्शन मिलेगा। जिसमे आप अपने वीडियोस का टाइटल सेट कर सकते है या # Hashtag लगाना चाहते है तो वो भी आप कर सकते है इसके आलवा अपने किसी फ्रेंड्स को भी टैग कर सकते है।
Wikipedia क्या है इसके बारे में जाने हिंदी में
Gmail अकाउंट कैसे बनाएं
कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है हिंदी में
Tiktok Ke Fayede
Tiktok के कई बहुत सारे फायदे है परन्तु टिक टॉक उन लोगो के लिए खास है जिनके पास टेलेंट है परन्तु सुविधा न होने के कारण वो अपने टेलेंट को लोगो के सामने पेश नहीं कर पाते है। परन्तु टिकटॉक एक ऐसा प्लेटफार्म आप अपने प्रतिभा वीडियोस क्लिप के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते है।
टिकटॉक उन लोगो के लिए बहुत ही फायदे मंद है जो छोटे गांव और शहरों में रहते है, जिससे कोई लोग है जो अपने शौक को पूरा कर रहे है जैसे किसी अच्छी डांस आती है या वो अच्छा सिंगर है तो वो अपने प्रतिभा को Tiktok के प्लेटफार्म पर प्रस्तुत कर सकते है और ये अच्छा मौका भी है। आज के समय में इस एप्लीकेशन के माध्यम से लोग लाखों रुपया कमा रहे है
वैसे तो टिकटॉक के कुछ खास बातें भी है
जैसे जब हम Tik Tok पर वीडियो बनाते है तो उसमे हम अपने आवाज का इस्तेमाल नहीं करना होता है यदि आप चाहें तो कर सकते है परन्तु इसमें आपको सिर्फ किसी ऑडियो पर हाथों को हिलना होता है।
यानि डायलॉग कोई और बोलता है आप सिर्फ एकटिंग करना होता है। इसी तरह से मजेदार वीडियो को बना सकते है। वही अगर हमें फेसबुक और इंस्टग्राम जैसे प्लेटफार्म पर अपने अकाउंट को वेरीफाई कराने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करनी होती है इसके बाद ही अकाउंट में ब्लू टिक का निशान लगता है
परन्तु TikTok में ऐसा कुछ भी नहीं है यंहा आपका अकाउंट बहुत ही आसानी से वेरीफाई हो जाता है और TikTok के अंदर ब्लू टिक की जगह पर ऑरेंज टिक होता है, जिस भी यूजर के अकाउंट में ये ऑरेंज टिक लगा होता है वो एक पॉपुलर क्रिएटर है।
Tik Tok Ke Nuksan
अभी तक हमने Tik Tok क्या है और इसको कैसे अपने डिवाइस के में इनस्टॉल कर सकते है साथ ही इसके क्या-क्या फायदे है इसके बारे में भी जाना है परन्तु जैसे TikTok के कुछ फायदे है वैसे ही Tik Tok के कुछ नुकसान भी है। तो चलिए अब देखते है TikTok से हमें हानि क्या है।
तो जब आप गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए विजिट करते है वंहा आपको लिखा मिलता है टिकटॉक एप्लीकेशन को सिर्फ 13 साल ज्यादा उम्र वाले व्यक्ति ही इसको इस्तेमाल करें,
परन्तु अगर हम Tiktok पर वीडियोस के बात करे तो भारत सहित पूरी दुनिया में बहुत बड़ा हिस्सा जिनके उम्र 13 साल से कम है वे इस पलटफोर्म को इस्तेमाल कर रहे है।
यदि प्राइवेसी पालिसी की बात करें तो पुरे टिकटॉक ऍप में आपको सिर्फ दो ही प्राइवेसी के फीचर मिलते है पहला है Public और दूसरा है Only यानि अगर आप पब्लिक करते है तो आपको वीडियो को कोई भी देख सकता है और दूसरा है Only यानि आपके आलवा दूसरा कोई भी वीडियोस को नहीं देख सकता है।
यानि Tiktok App में यूट्यूब की तरह Age Ristrication और वीडियोस देखने वालो के लिए किसी भी प्रकार के Security फ़िल्टर Filter का इस्तेमाल नहीं कर सकते है।
टिक टॉक एप्प का दूसरे सबसे बड़ा नुकसान है यदि किसी यूजर को अपने अकाउंट को डिलीट करना है तो तरफ से TikTok Account को नहीं डिलीट कर सकता है यदि उसे अपना अकाउंट को डिलीट करना है तो उसे Tiktok को रिक्वेस्ट करना होगा उसके बाद ही उसका अकाउंट डिलीट हो सकता है।
दूसरा सबसे बाद नुकसान यह की TikTok में किसी भी प्रकार फ़िल्टर नहीं है इसलिए कई सारे ऐसे टिकटोक अकाउंट है जिसमे एडल्ट और कॉन्ट्रोवर्सी वीडियोस भरे पड़े है।
Blog Post को कैसे रैंक करें हिंदी में
SSL क्या है कैसे काम करता है हिंदी में
C Language क्या है कैसे सीखें
Tik Tok in Hindi
मुझे पूरा यकीन है आपको ये पसंद आया होगा यदि आपको TikTok Kya Hai तथा Tiktok Videos Kaise बनाते है आर्टिकल पसंद आया है तो निचे कमेंट में अपना राय दे सकते है इसके आलवा किसी भी प्रकार के कमेंट के माध्यम से ही पूछ सकते है यदि आपको कुछ समझ नहीं आया है या आपको लगता कोई पॉइंट मिसिंग है तो निचे कमेंट में पॉइंट बता सकते है। आपके पॉइंट से सम्बंधित पॉइंट को क्लियर करने की पूरी कोशिश की जाएगी।