क्या आप एक ब्लॉगर है और Google Analytics के बारे में जानना चाहते है तो उस पोस्ट को पूरा पढ़ने पर गूगल एनालिटिक्स के बारे पूरी जानकारी मिल जाएगी।
जीतनी भी सवाल होगा सब क्लियर हो जायेगा। वैसे तो एक ब्लॉगर या कोई भी वेबसाइट को मेन्टेन करने के लिए बहुत सारे टूल्स की आवश्यकता पड़ती है और बिना टूल्स हम अपने ब्लॉग को मेन्टेन भी नहीं कर सकते है
तो एक ब्लॉगर को कोई सारे टूल्स के बारे में जानकारी होना बहुत ही आवश्यक होता है वैसे ही यदि आप एक ब्लॉगर तो गूगल के बहुत सारे टूल्स के बारे में जानना है इसलिए आज हम गूगल के सबसे मत्वपूर्ण वेब टूल Google Analytics के बारे में जानने वाले है।
इसके बारे में उन सभी लोगों को जानकारी होना चाहिए, ब्लॉग या वेबसाइट को हैंडल करते है।
Google Analytics क्या है?
तो सबसे पहले हम ये जानते है Google Analytics Kya Hai वैसे तो गूगल एनालिटिक्स एक टूल है जैसे नाम से पता चल रहा है ये एनालाइज करने का काम करता है
गूगल एनालिटिक्स गूगल का टूल है जिसका इस्तेमाल हम किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग पर विजिटर के बारे में जानकारी लिया जाता है
क्या अपने कभी सोचा है कैसे वेबसाइट के विज़िटर्स को देखा जाता है जैसे मानलीजिए आपको अपने साइट पर पुरे दिन में कितने लोग आपके साइट आये और और क्या क्या किया है इसके बारे में जानना चाहते है या आप जानना चाहते है रियल टाइम कितने लोग आपके वेबसाइट पर विजिट किये है और वो क्या कर रहे है
तो इसके लिए आपको एक टूल की आवश्यकता पड़ती है जिस टूल का नाम गूगल एनालिटिक्स। ये एक फ्री टूल यानि इस टूल के लिए पैसे नहीं देने होते है। गूगल एनालिटिक्स Tool से बहुत कुछ किया जा सकता है।
अगर इसको और भी आसानी से समझे तो Google Analytics एक ट्रैकिंग डिवाइस की तरह काम करता है और साइट पर जितने विज़िटर्स विजिट करते है उस डाटा को साइट के ओनर को प्रोवाइड करता है जैसे रियल टाइम में कितने लोग वेबसाइट पर विजिट किये है,
पुरे दिन में कितने लोग विजिट किया है और उनका लोकेशन क्या है कौन-कौन से पेज पर विजिट किए है इत्यादि जिसके बारे में हम आगे पुरे डिटेल में जानने वाले है।
Site को Google Analytics से कैसे जोड़ें
अभी तक हम लोगों ने Google Analytics क्या है उसके बारे में जानकारी प्राप्त किया है अब कोई व्यक्ति गूगल एनालिटिक्स से कैसे किसी भी साइट को जोड़ सकता है इसके बारे में जानेंगे। वैसे तो गूगल एनालिटिक्स से ब्लॉग या किसी भी वेबसाइट को जोड़ना बहुत ही आसान है और ये कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी से कर सकता है। फिर भी हम लोग इसको स्टेप स्टेप करके समझेंगे।
गूगल एनालिटिक्स से वेबसाइट को जोड़ने के लिए सबसे पहले Google एनालिटिक्स अकाउंट को क्रिएट करना होता है और अकाउंट को क्रिएट करने के लिए जीमेल अकाउंट का होना बहुत ही जरुरी है क्योकि Google एनालिटिक्स को सिर्फ जीमेल की हेल्प से ही Sign Up किया जा सकता है।
Google Search Console क्या है वेबसाइट गूगल में कैसे इंडेक्स कराए
Google News क्या है गूगल न्यूज़ का अप्रूवल कैसे लें
Google AMP क्या हैं AMP Setup करने के लिए Complete Guide
Google Analytics Account Create
Google Analytics में अपना एक अकाउंट क्रिएट करने के लिए सबसे पहले आपको Google Analytics के होमपेज में जाना है और वहाँ ऊपर की तरफ दिख रहे Sign Up पर क्लिक करना है।
Sign Up बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने नई Sign Up आपने हो जायेगा इसमें आपको अकाउंट बनाने के लिए Gmail Id की आवश्यकता पड़ेगी।
ये सभी प्रोसेस कम्पलीट करने बाद अब आपको अपनी वेबसाइट को ऐड करना है इसके लिए आपको निचे इनफार्मेशन माँगी जाएगी जिसको बहुत ही ध्यान से भरना है।
- अकाउंट नाम के अंदर रैंडम एक अकाउंट नाम देना है
- उसके नीचे साइट का नाम देना है जो की जरूरी है जो भी आपके वेबसाइट का नाम है दे सकते है अन्य नाम भी दे सकते है।
- थोड़ा निचे आपको वेबसाइट यूआरएल का ऑप्शन मिलेगा। जिसमे आपको अपने वेबसाइट का यूआरएल को देना है
- अब आपको कैटेगरी को सेलेक्ट करना है, मान लीजिए आप एजुकेशन से सम्बंधित कंटेंट को प्रोवाइड करते है तो एजुकेशन कैटेगरी को सेलेक्ट करना है। इसके आलवा इसमें बहुत सारी कैटेगरी मिल जाती है अपने वेबसाइट के अनुसार सेलेक्ट कर सकते है।
- सबसे नीचे टाइम जोन का ऑप्शन दिखेगा। इसमें अपने कंट्री का टाइम जोन सेलेक्ट करना है
इसके बाद आपको जितने भी Checkbox है उसको Check Mark कर देना है और Niche Get Tracking ID वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक एग्रीमेंट आ जायेगा। जिसे आपको एग्री कर देना है।
ये सभी प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद एक नया पेज खुलकर सामने आ जायेगा। अब इसमें आप ध्यान से देखेंगे तो आपको सबसे ऊपर Tracking ID (UA-1234567-1) कुछ इस प्रकार से होता है
उसके थोड़े से ही निचे Google Site Tag मिलेगा, अब आपको उस कोड को कॉपी करना है और अपने वेबसाइट के वर्डप्रेस में लॉगिन हो जाना है।
वर्डप्रेस में Appearance सेक्शन के अंदर जाना है वहाँ आपको Theme Editor के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। इतना करते ही आपके थीम के एडिट पेज पर पहुंच जायेंगे। वहाँ आपको राइट साइड में Template के अंदर बहुत सारे ऑप्शन मिलेगा, जिसमे से आपको Theme Header (header.php) वाले ऑप्शन को ओपन करना है।
इसमें आपको कॉपी किए हुए Google Analytics Code को (head) सेक्शन के अंदर Past कर निचे Update File पर क्लिक कर देना है ये सभी प्रोसेस को Complete करने के बाद अब आपका Google Analytics Website से जुड़ चूका है
चुकी जब आप गूगल अनलिटिक्स के डैशबोर्ड में जाते है तो वहाँ आपको तुरंत डाटा नहीं शो होता है इसके आपको कुछ समय इंतजार करना होता है समय के बाद आपके वेबसाइट के टोटल डाटा गूगल एनालिटिक्स के डैशबोर्ड पर शो होने लगता है।
Google Analytics के फायदे क्या है
गूगल एनालिटिक्स के क्या फायदे है इसके बारे में जानना बहुत ही ज्यादा जरुरी है अगर इसको आसानी से समझे है तो Google Analytics से आप कुछ भी कर सकते है
यदि आप ये जानना चाहते है कितने लोग है जो वेबसाइट पर विजिट करते है और दुनिया के कौन कौन से लोकेशन से वेबसाइट को एक्सेस करते है कितना समय वेबसाइट पर रुकते है या कौन-कौन से डिवाइस से वेबसाइट को एक्सेस किया जाता है ये सभी काम Google Analytics के हेल्प से किया जा सकता है।
यदि आपको ये जानना है कितनी प्रतिशत ऐसे ट्रैफिक है जो Organic है और कितने प्रतिशत ट्रैफिक डायरेक्ट वेबसाइट पर आया है या आप ये भी देख सकते है आपके वेबसाइट पर कौन कौन से प्लेटफार्म से ट्रैफिक आता है। गूगल एनालिटिक्स बहुत ही बेस्ट टूल है किसी भी वेबसाइट के ट्रैफिक Audience के बारे में जानने के लिए।
Local SEO क्या है पूरी जानकारी हिंदी में
Network Marketing क्या है-Network Marketing in Hindi
Graphics Card क्या है इसको लगाने के क्या फायदे है
TikTok Kya Hai? TikTok वीडियो कैसे बनाये
Vmate App क्या है इससे कैसे पैसे कमाते है।
Google Analytics in Hindi
उम्मीद है आपको Google Analytics Kya Hai और कैसे वेबसाइट को गूगल एनालिटिक्स के साथ जोड़ा जा सकता है इसके बारे में इनफार्मेशन पसंद आयी होगी। यदि आप एक ब्लॉगर है तो गूगल एनालिटिक्स आपके लिए बेस्ट टूल साबित हो सकता है
क्योकि किसी भी वेबसाइट को बिना एनालाइज किये हुए हम ये नहीं पता लगा सकते है की जो Audiance हमारे साइट पर विजिट कर रही है वो क्या चाहती है। इसके हमेशा वेबसाइट का रिपोर्ट चाहिए होता है और इसके गूगल एनालिटिक्स बेस्ट टूल है किसी भी वेबसाइट को एनालाइज करने के लिए। पोस्ट अच्छा लगा हो तो निचे कमेंट जरूर करें। Thank You
Mobile Se Blogging कैसे स्टार्ट करें पूरी जानकारी हिंदी में
Gmail और Email क्या है अंतर क्या है
Gmail अकाउंट कैसे बनाएं