Free Website Kaise Banaye: इस सवाल का जवाब आप खोज रहे है तो आप सही ब्लॉग पर विजिट किये है, क्योकि इस ब्लॉग पर हम Free Blog Banane के एक नहीं बल्कि दो तरीकों के बारे में जानने वाले हैं | इस पोस्ट की सबसे आच्छी बात है इस पोस्ट में वेबसाइट बनाने के जितने भी तरीकें बताये गये है वो बिलकुल फ्री है यानि आपको बिलकुल भी इन्वेस्ट नहीं करना होगा |
फ्री वेबसाइट बनाने के एक नहीं बल्कि बहुत सारे फायेदे हैं, जैसे की यदि आप वेबसाइट कैसे बनाया जाता है उसके बारे में सिखाना चाहते हैं तो फ्री में आज ही से स्टार्ट कर सकते है, यदि आप वेबसाइट बनाकर पैसा कमाना चाहते है तो वो भी आप शुरू से सीख सकते हैं |
Google पर यदि आप वेबसाइट बनाने जाते है तो वहां आपको एक नहीं बल्कि बहुत सारे प्लेटफार्म देखने को मिल जाता है, जिसमे बहुत सारे ऐसे प्लेटफार्म होते है जो की बिलकुल Paid होते है, और कुछ प्लेटफार्म ऐसे भी है जो Free है जहाँ आप Free Website बनाकर बहुत सारे पैसे Earn कर सकते हैं |
यदि फ्री प्लेटफार्म की बात करें तो गूगल पर दो ही ऐसे प्लेटफार्म है जो की बहुत ज्यादा पोपुलर है और ज्यादातर लोगों के द्वारा इस्तेमाल किये जाते हैं, और हम उन्ही दोनों प्लाफोर्म के बारे में पूरी डिटेल में जानेंगे, यदि आपने इससे पहले कभी भी इन प्लेटफार्म का इस्तेमाल नहीं है तो पूरी पोस्ट को बहुत ही ध्यान से पढ़ें |
ब्लागस्पाट जिसे Blogger के नाम से भी जानते है तो Blogger के इस्तेमाल से Free Website/Blog Banane से पहले हम इस प्लेटफार्म के बारे में बेसिक जानकारी जान लेते हैं, Blogger.com एक मुफ्त प्लेटफार्म है जो की गूगल के द्वारा ऑफर किया जाता है, इस प्लेटफार्म के माध्यम से हम मुफ्त में अपना ब्लॉग क्रिएट कर सकते हैं, यहाँ हमें Free Hosting और Free .blogspot.com डोमेन भी मिलता है, जो की हमेशा के लिए मुफ्त होता है, कोई भी व्यक्ति Blogger की हेल्प से अपना वेबसाइट बना सकता है |
ये बिलकुल सरल है पूरी प्रक्रिया इस पोस्ट में बताया गया है, तो चलिए हम सबसे पहले Blogger की हेल्प से Free Blog Website कैसे बनाते है उसके बारे में Step-by-step समझते है |
तो इसके लिए हमें सबसे पहले ब्लॉगर की Official Website पर विजिट करना होगा, उसके बाद ही आगे की स्टेप को फॉलो करना है |
अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के लिए अपने डिवाइस के किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर “Blogger” Search करना है |
इसके बाद ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुच जायेंगे |
अब आपका मुफ्त ब्लॉग वेबसाइट क्रिएट हो चूका है, यहाँ आपको एक नहीं बल्कि बहुत सारे ढेरों विकल्प देखने को मिल जायेंगे, जिसका इस्तेमाल आप अपने ब्लॉग को Customize करने के लिए इस्तेमाल सकते हैं |
यहाँ आप अपने ब्लॉग को अलग अलग प्रकार से डिजाईन कर सकते हैं साथ ही आप अपने वेबसाइट में इनफार्मेशन को शेयर कर सकते है, आप जो चाहे वो कर सकते है इसके लिए आपको एक भी पैसे देने की आवश्यकता नहीं हैं |
यहाँ पर भी आप Free Blog Create कर सकते है, वर्डप्रेस से एक कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है जो की Open-Source है और इसको PHP के द्वारा बनाया गया है | वर्डप्रेस पर हम फ्री के साथ-साथ Paid वेबसाइट भी क्रिएट कर सकते हैं, वर्डप्रेस में ब्लॉगर के अपेक्षा बहुत ज्यादा एडवांस फीचर देखने को मिलाता है, वर्डप्रेस के माध्यम से हम अपने वेबसाइट को जैसे चाहे वैसे कर सकते हैं, और आवश्यकता अनुसार प्लगइन के माध्यम से जरुरी Customize भी कर सकते हैं |
यदि आप Paid WordPress का इस्तेमाल करना चाहते है तो उसके लिए आपको होस्टिंग खरीदना होगा, परन्तु हम इसमे Free WordPress के माध्यम से वेबसाइट बनना सीखेंगे, जिसमे Paid WordPress के अपेक्षा थोड़े कम फीचर देखने को मिलते हैं |
फ्री वेबसाइट बनाने के दुसरे तरीके में हम सीखेंगे, वर्डप्रेस के माध्यम से Free Website कैसे बनांते हैं, वर्डप्रेस के माध्यम से फ्री वेबसाइट बनाने के लिए हमें WordPress.com के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है |
इसके लिए भी आपको अपने डिवाइस के किसी भी ब्राउज़र के यूआरएल में wordpress.com टाइप कर अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है |
अगर आप पहली बार वेबसाइट बनाना चाहते है तो आप फ्री वेबसाइट बनाकर सीख सकते है, इससे आपको किसी भी प्रकार का इन्वेस्टमेंट नहीं करना होगा, और मुफ्त में ब्लॉग बनाकर, AdSense से अप्रूवल के बाद पैसा भी कामा सकते है, यदि आप Premium होस्टिंग खरीदने के बाद वेबसाइट क्रिएट करते है तो वहां आपको बहुत कुछ सिखाना पड़ सकता है, जो की आप हमारे ब्लॉग से जुड़ने के बाद सीख सकते है,, क्योकि हम यहाँ ब्लॉग, वेबसाइट, होस्टिंग, डोमेन से सम्बंधित बहुत सारे जानकारी को आपके साथ शेयर करते हैं |
इसे भी पढ़ें –
जब आप पहली बार वेबसाइट क्रिएट करने जाते है तो वहां आपको बहुत सारे नए फीचर देखने को मिल सकते हैं, जिसके बारे में शुरू में आपको जानकारी नहीं होती है, तो यदि वेबसाइट को बनाते समय आपको किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम आती है तो निचे कमेंट कर प्रॉब्लम क सलूशन पा सकते है और यदि आपको Free Website Kaise Banaye पोस्ट पसंद आया है तो निचे कमेंट कर अपनी राय जरुर दें |
Airtel Caller tune Kaise Lagaye: आज का हमारा टॉपिक है, यदि आप अपने एयरटेल सीम…
हाल ही हमलोगों ने इस ब्लॉग के माध्यम से Airtel Caller tune कैसे सेट करते…
Jio Caller tunes Kaise Set Kare: आज का हमारा टॉपिक है की कैसे हम JIO…
Jio के ऐसा सिम है जिसका इस्तेमाल इंडिया में बहुत ज्यादा किया जाता है, और…
How to find my phone online, Find stolen phone, Find Lost Phone Using IMEI Number,…
How to Remove dark circle किसी भी व्यक्ति का चेहरा उसको कॉन्फिडेंस प्रदान करता है,…