जीमेल की हेल्प से हम अपने पत्र को कुछ ही समय के अदंर दुनिये के किसी भी कोने में पंहुचा सकते है अगर आज टेक्नोलॉजी इतना ज्यादा फ़ास्ट हो गया है की पहले जिस पत्र को भेजने में कर दिन लग जाते थे उसके बाद हम अपने पत्र को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचते थे। वो भी पत्र हम अपने देश में ही कही भेज सकते थे।
परन्तु आज हम फ्री में किसी भी पत्र को दुनिया में भेज सकते है कुछ सेकंड की अंदर ही। और उसके लिए हमें कही जाने की आवश्यकता भी नहीं पड़ती है।
अगर आप ईमेल और जीमेल के बारे में नहीं जानते है तो इससे पहले मैं एक पोस्ट को पब्लिश कर चूका हूँ। जिसमे आपको मैंने ईमेल और जीमेल के बारे बतया है और ईमेल कैसे भेजते है उसके बारे में भी बताया है। परन्तु आज के इस लेख में हम ईमेल अकाउंट और ईमेल अड्रेस कैसे बनाते है उसके बारे में जानेंगे। How to Create Email account in Hindi
Gmail क्या है
वैसे तो मैंने अपने पहले पोस्ट में जीमेल की बारे में पूरी डिटेल में समझाया है परन्तु फिर भी हम इसको बेसिक में समझते है Gmail का फुल फॉर्म Google Electronic Mail होता है जो की गूगल दौरा बनाया गया है।
Gmail एक इंटरनेट आधारित मेल सेवा है जिसमे हम इंटरनेट की हेल्प से टेक्स्ट, वीडियोस, इमेज और डाटा को दुनिया में कही भी भेज और प्राप्त कर सकते है।
जीमेल को गूगल ने बनाया है। जो की बिलकुल मुफ्त है। और इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई भी चार्ज देने की जरुरत नहीं पड़ती है। जीमेल को इस्तेमाल करने के लिए आपको जीमेल में एक अकाउंट को क्रिएट करना होता है
जब जीमेल में अपना अकाउंट को क्रिएट कर लेते है उसके बाद आपको एक ईमेल अड्रेस मिलता है जो एक वर्चुअल अड्रेस होता है अगर कोई आपको कुछ भेजता है तो उसके आपकी ईमेल अड्रेस की आवश्यकता पड़ती है जिसको ईमेल आईडी भी कहा जाता है।
जीमेल अकाउंट कैसे बनाये
तो अब हम ईमेल अकाउंट को बनाना सीखेंगे। और जानेंगे एक प्रोफेशनल Gmail Account को कैसे क्रिएट करते है। अगर आपको ईमेल अकाउंट को क्रिएट करना है तो उसके लिए आपके पास दो तरिके है।
पहला तरीका तो यह है आप जीमेल के मोबाइल एप्लीकेशन में जानकर अपना जीमेल का अकाउंट को ओपन कर एक ईमेल आईडी को पा सकते है दूसरा है आप अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर के किसी भी ब्राउज़र में जीमेल के ऑनलाइन पेज पर विजिट कर सकते है विजिट करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। उससे पहले आपको ईमेल अकाउंट को क्रिएट करने के लिए कुछ जरुरी चीजें होने चाहिए जिसका लिस्ट मैंने निचे दे दिया है।
- आपके पास कंप्यूटर या स्मार्टफोन होने चाहिए।
- इंटरनेट की कोंनेक्शन की जरूर पड़ेगी।
- मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी।
- इंटरनेट के बारे में थोड़ा सा जानकारी।
Create Gmail Account in Hindi
- जीमेल को क्रिएट करने के लिए सबसे पहले अपने ब्राउज़र में जीमेल को सर्च कर उसके पेज विजिट करें। उसके बाद आपको Create an Account का बटन दिखेगा क्लिक करना है जिसके बाद आप नई पेज पर पहुंच जायेंगे। जैसे की इमेज में देख सकते है।
1.First Name – यहाँ आप अपना फर्स्ट नाम लिखिए। जैसे अगर आपका नाम दिलीप गुप्ता है तो फर्स्ट नाम में दिलीप लिखना है।
2.Last Name – अब यहां आपको अपना लास्ट नाम जैसे दिलीप गुप्ता है तो गुप्ता लिखना है।
3.Username – यूजरनाम को लिखते समय बहुत ही ध्यान से लिखें। यही आपका जीमेल का अड्रेस होता है जैसे की [email protected] एक पूरा अड्रेस है। उसमे आगे आने वाला mytechinfo यूजरनाम है और @gmail.com जीमेल का डोमेन एक्सटेंशन है ये आपके यूजरनाम के लास्ट में ऑटोमैटिक जुड़ जाता है।
4.Password – अब आपको पासवर्ड को बॉक्स में टाइप करना है परन्तु पासवर्ड को टाइप करते समय कुछ बातो को आपको बिशेष ध्यान देना है। सबसे पहले तो आपको पासवर्ड को क्रिएट करते समय Key Combination को ध्यान देना है। जैसे की पासवर्ड में Upper Later और Small Later इसके साथ ही आप स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल जरूर करें जिससे आपके पासवर्ड को कोई हैकर क्रैक नहीं कर सकता है। और आप जिस भी पासवर्ड को लिखा है उसको याद कर ले या उसे कही लिख ले जिससे आपको पासवर्ड को याद रखने में हेल्प मिलेगा।
5.Confirm Password – अब इसमें आपने जिस पासवर्ड को पहले दर्ज किया था उस पासवर्ड को दुबारा बॉक्स में कन्फर्म करना है। अगर आपका पासवर्ड दोनों मैच करेगा। तभी आप नेक्स्ट स्टेप को फॉलो कर सकते है। इसलिए पासवर्ड को कन्फर्म करते समय दोनों पासवर्ड को एक बार जरूर मैच कर लें।
जब आप नेक्स्ट पर क्लिक करते है तब नई पेज खुलकर सामने आ जाता है
Phone Number – अब आपको फ़ोन बॉक्स में दर्ज करना है। ये ऑप्शनल है यानि आपके पास फ़ोन नंबर नहीं है तब आप इस बॉक्स को खली ही छोड़ सकते है।
Recovery Email Address – अब आपको एक रिकवरी ईमेल एड्रेस को बॉक्स में लिखना है। और ये भी ऑप्शनल है यानि इस बॉक्स को आप खली भी छोड़ सकते है। रिकवरी ईमेल अड्रेस में अगर आपका कोई दूसरा ईमेल एड्रेस है तो उसको लिखे। रिकवरी ईमेल एड्रेस का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है मानलीजिए आप अपने पासवर्ड को भूल गए है उस इस्तिथि में आप रिकवरी ईमेल की हेल्प से पासवर्ड को रिकवरी कर सकते है।
Date of Birth – इन सभी के बाद अब आपको अपने जन्मदिन की तारीख को एंटर करना है।
Gender – इसमें आपको अपना जेंडर को सेलेक्ट करना है। अगर आप मेल है तो मेल को सेलेक्ट करे या फीमेल को सेलेक्ट करे।
ये सभी प्रोसेस करने के बाद अब आपको नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर अगले स्टेप की तरफ बढ़ना है
Verify Number – जैसे ही नेक्स्ट पर क्लिक करते है आपको नंबर को वेरीफाई करने के लिए कहा जाता है अगर आप अपने नंबर को वेरीफाई करना चाहते है यस पर क्लिक करे। जैसे ही यस पर क्लिक करते है आपके मोबाइल नंबर पर सिक्स डिजिट का वेरफिकेशन कोड आ जाता है। जिसको एंटर कर नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
Terms and Conditions – अब आपके सामने टर्म्स और कंडीशन की पेज खुल कर सामने आ जाता है। जिसको Accept करना है। अगर आप टर्म्स और कंडीशंस को एक्सेप्ट नहीं करते है तब आप ईमेल को क्रिएट नहीं कर सकते है।
जब आप ये सभी प्रोसेस को कम्पलीट कर लेते है उसके बाद आपका ईमेल अकाउंट पूरा तरह से कम्पलीट हो गया है। अब आप अपने जीमेल अकाउंट को पूरी तरह से इस्तेमाल कर सकते है।
- How To Create a Successful Blog in Hindi
- Best Useful Website for Blogger
- Online Medicine कहाँ से और कैसे Order करें
- DMCA क्या है कैसे काम करता हैं Complete जानकारी
- Hdmovies300 Movie Download list 2020
आपने सीखा है
आज हमने How to Create Gmail Account के बारे में पूरी तरह से समझ लिया है और आशा है आपको जीमेल अकाउंट को कैसे क्रिएट किया जाता है समझ में आ गया होगा। अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा है तो निचे कमेंट जरूर करे। इसके आलवा अगर आप कुछ सवाल पूछना चाहते है तो निचे कमेंट करके पूछ सकते है।