How to activate airtel caller tune in Hindi 2021
Airtel Caller tune Kaise Lagaye: आज का हमारा टॉपिक है, यदि आप अपने एयरटेल सीम में कॉलर ट्यून सेट करना चाहते है तो वो आप कैसे कर सकते है, उसकी पूरी डिटेल हम आज एक पोस्ट में जानने वाले है |
एयरटेल भारत में बहुत ही बड़ा टेलिकॉम कंपनी है जो की पुरे भारत में अपने सर्विस को प्रोवाइड करता है, इसके साथ ही एयरटेल एशिया और अफ्रीका के कुल 19 देशों में अपने सर्विस को प्रोवाइडकरता है |
भारत में जिओ और वीआई के साथ एयरटेल के सबसे ज्यादा यूजर है, जो एयरटेल के सर्विस को इस्तेमाल करते है, अगर आप भी अपने फ़ोन में Airtel SIM का इस्तेमाल करते है तो आज हम Airtel Hello tunes के बारे में सीखेंगे |
हम किसी भी सीम भी Caller tune को सेट कर सकते है, और हर सीम में कॉलर ट्यून एक्टिवेट करने के अलग अलग बहुत सारे तरीके है, परन्तु यदि आप Airtel Free Caller tune सेट करना चाहते है तो उसके लिए क्या प्रोसेस उसके बारे में भी जानेंगे,
एयरटेल में कॉलर ट्यून सेट करने के लिए मंथली 30 रु देने होते है, परन्तु हम जिस तरीके बारे में जानेंगे, वो बिलकुल फ्री है यानि आप अपने Airtel SIM में Free Activate कर सकते हैं |
कई बार हम अपने सीम में Caller tune activate तो कर देते है परन्तु उसे डीएक्टिवेट कैसे करना उसकी पूरी जानकारी नहीं होती है, जिसके कारण हम समय से अपने कॉलर ट्यून को डीएक्टिवेट नहीं कर पाते है. परन्तु इस पोस्ट के माध्यम से हम एक नहीं बल्कि कई अलग-अलग तरीकों के माध्यम से Airtel Caller tune Deactivate करने के बारे में सीखेंगे |
यह बहुत ही सरल तरीका है, अपने Airtel Caller tune सेट करने के लिए, इसमे आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा, बस आपको गूगल प्ले स्टोर से Wynk Music ऐप को डाउनलोड करना होगा |
तो Wynk म्यूजिक ऐप एयरटेल का ऑफिसियल ऐप है, जो आपको मुफ्त ऑनलाइन गानें सुनने के लिए प्लेटफार्म प्रोवाइड करता है, परन्तु क्या आप जानते है, इस ऐप से हम Airtel Caller tune Activate/Deactivate कर सकते है |
ये एयरटेल में Caller tune activate करने का सबसे आसान तरीका है, और तरीके के इस्तेमाल से कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी से अपने कीपैड फोन से भी अपने एयरटेल नंबर पर कॉलर ट्यून एक्टिवेट कर सकता है |
इसके तरीके से अपने फ़ोन कॉलर ट्यून एक्टिवेट करने के लिए कुछ आपको न ही इन्टरनेट की आवश्यकता है और न ही किसी ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करने की, इसमे आपको सिर्फ हमारे द्वारा बताये स्टेप को फॉलो करने होंगे |
1. अपने फ़ोन में *678# को डायल करना होगा
२. इसके बाद आपके सामने कुछ पोपुलर गाने की लिस्ट आ जाएगी
३. अब आप जिस भी गाने को अपना हेल्लो ट्यून बनाना चाहते है, उसके सीरियल नंबर को सेंड करे
४. अब आपके एयरटेल नंबर Caller tune Activate हो चूका है, अब आपके मोबाइल नंबर पर Message प्राप्त होगा |
तो कुछ इस प्रकार से हम किसी भी फ़ोन में airtel Caller tune set कर सकते है |
हम सिर्फ sms भेजकर अपने Airtel Number पर Hello tune सेट कर सकते है, वो हम कैसे कर सकते है, उसकी पूरी जानकारी नचे दी गई है, इस स्टेप को आप किसी भी फ़ोन में कर सकते हैं |
सबसे पहले अपने फ़ोन के मैसेज बॉक्स को ओपन करना होगा, और के मैसेज को भेजना होगा |
टाइप करें, SET <Movie Name> या Song Name> Type करके 543215 पर Send कर दे।
SMS SET<space><song code> and send it to 543211
अभी तक हमलोगों ने Hello tune एक्टिवेट करने के लिए तिन तरीकों के बारे में समझ चुके हैं, इसके बाद हमारा चौथा तरीका है, टोल फ्री नंबर पर कॉल कर के भी अपने सीम में Hello Tune Set कर सकते हैं,
इसके लिए हमें सबसे पहले टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा,
नोट:- कॉल करके अपने नंबर पर कॉलर ट्यून एक्टिवेट करने से पहले, आपको कुछ बातों पर ध्यान देना है, इसमे आपको मंथली चार्ज भी देने पड़ सकते हैं, इसके लिए कम से कम 30रु प्रति महीने के हिसाब से आपके चार्ज किये जायेंगे |
आप जिस भी नंबर पर एयरटेल हेल्लो ट्यून को एक्टिवेट करना चाहते है, सबसे पहले उस नंबर से 543213, पर कॉल करना होगा, इसके बाद आगे के प्रोसेस को फॉलो करना है, जैसे कॉल करने के बाद आपको अपनी भाषा का चयन करना होगा |
इसके बाद आपको कुछ विकल्प सुने देंगे, जिसमे से आपको विकल्प को सेलेक्ट करना होगा, विकल्प चयन करने के लिए कीबोर्ड से अंक प्रेस करें |
यदि आप किसी दुसरे व्यक्ति के Caller tune Capy करना चाहते है तो उसके लिए, कॉल करते समय *9 दबाकर कॉलर ट्यून को कॉपी करना है |
फ़ोन चोरी हो गया है कैसे ढूंढे, Find Lost Phone Online
हम आपने एयरटेल नंबर पर कॉलर ट्यून तो बहुत ही आसानी से एक्टिवेट कर लेते है, परन्तु जब आती है, उस कॉलर ट्यून को डीएक्टिवेट करने की तो हम सोच में पड़ जाते है, इसलिए अभी तक हमलोगों ने Airtel Caller tune Activate कैसे करते है उसके बारे में सिखा है,
तो चलिए अब हम Artel Caller tune Deactivate कैसे करते है, उसके बारे में पूरी डिटेल में सीखते है |
Caller tune deactivate करने के लिए, अपने एयरटेल नंबर से Stop लिखकर 543211 पर मैसेज भेजना होगा, इसके बाद आपके नंबर से Airtel Caller Tune को हमेशा के लिए Deactivate कर दिया जाता है |
अभी तक तो आप जान चुके होंगे, हम कैसे अपने एयरटेल नंबर Caller tune Set कर सकते है, इसके अलावा यदि आपका कोई भी सवाल है तो निचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है, ज्यादा जानकारी के लिए अपने कस्टमर केयर में कॉल कर सकते हैं,
यदि आप अपने कॉलर ट्यून को तुरंत डीएक्टिवेट करना चाहते है तो उसके लिए आपको 198 या 121 पर कॉल करना होगा, Hello tune deactivate करने के लिए विकल्प का चयन करना होगा |
_____इसे भी पढ़ें _____
Jio Caller tunes अभी सेट करें, मुफ्त में 2021
How to Remove Jio Caller tunes: पूरी जानकारी अब हिंदी में
Airtel Caller tune Official Website
हाल ही हमलोगों ने इस ब्लॉग के माध्यम से Airtel Caller tune कैसे सेट करते…
Jio Caller tunes Kaise Set Kare: आज का हमारा टॉपिक है की कैसे हम JIO…
Jio के ऐसा सिम है जिसका इस्तेमाल इंडिया में बहुत ज्यादा किया जाता है, और…
How to find my phone online, Find stolen phone, Find Lost Phone Using IMEI Number,…
How to Remove dark circle किसी भी व्यक्ति का चेहरा उसको कॉन्फिडेंस प्रदान करता है,…
Free Website Kaise Banaye: इस सवाल का जवाब आप खोज रहे है तो आप सही…