आज के समय में पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके जिससे हम पैसे कमा सकते है आपको जिस Field में नॉलेज है आप उसी Field में पैसे कमा सकते है। बस आपको मेहनत करते रहना है और इंतजार करते रहना है। आज के इस Post में ऐसे ही एक Topic के बारे में जानेंगे। जहा से लोग घर बैठे लाखो कमा रहे है।
Online पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है जैसे YouTube, Blog, Facebook Instagram, ऐसे और भी बहुत सारे तरीके जिनसे आप घर बैठे कमा सकते है। लेकिन आज हम जिस Topic के बारे में बात करने जा रहीं है वो हैं Affiliate Marketing कम समय में लोगो के बिच बहुत ही जायदा Popular हो गया है।
आज Affiliate लोगो की Career बन गया है। जिससे आप लाखो Earn कर सकते है बस आपको ये जानकारी होना चाहिए Affiliate Marketing होता क्या है
अगर आपको Affiliate Marketing के बारे में कुछ नहीं जानकारी है तो आज के इस Topic में हमलोग इसको बहुत ही Simple और आसानी से समझने की कोशिश करेंगे। तो चलिए सबसे पहले हम ये जानते है आखिर Affiliate मार्केटिंग क्या है (What is Affiliate Marketing in Hindi)
विषय-सूची
Affiliate Marketing Kya Hai
Affiliate Marketing एक प्रकार के Online Marketing है जिसमे आपको Third Party Website के Product को Sale करना होता है। और आप जब किसी भी कंपनी का Product को Internet के माधयम से Sale करते है उसे ही Affiliate Marketing कहा जाता है।
अगर हम इसे और भी आसान शब्दों में समझे तो। Affiliate Marketing में आप किसी E-Commerce Website जैसे Amazon, Flipkart, SnapDeal, जैसे Website से किसी भी Product को अपने माध्यम से बेचते है और आप जिस भी Company के Product को अपने जरिये बेचते है वो Company आपको Commission देती है।
मान लीजिए अगर आपने Flipkart के Affiliate Program को Join कर लिए और आपने माधयम से उस Product को sale कर दिए। अगर अपने किसी Product को 500 में सेल किया है तो company आपको अपने प्रॉफिट के हिसाब से आपको Commission देती है इसे ही हम Affiliate Marketing कहते है। Affiliate Marketing in Hindi
Affiliate Marketing से कैसे Earn करें
अब हम जानते है की आखिर हमें Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए क्या Requirement होगा। जानिए सबसे पहले तो आपको Digital Marketing का Knowledge होना बहुत ही जरुरी है। क्योकि अगर आपको Digital Marketing के बारे जानकारी ही नहीं होगी तो आप अपने Product को सेल कैसे करेंगे।
आपके पास एक Blog और Website जरूर होने चाहिए। जहाँ आप उस Product को Promote कर सके जिन्हे आप अपने Website और Blog के जरिये Sale करना चाहते हैं। और जिसपे Monthly Visitor 10000 से 50000 हो।
जब आप इतना सभी कर लेते है तो अब आपको अपने Affiliate Account से अपने Product के ad को अपने Blog पर लगाना है जैसे आप Google के ad को अपने Blog और Website पर लगते हैं। जब आप ऐसा कर लेते है और इसके बाद जब Visitor आपके Website पर आते है और आपके लगाए गए Product ad पर Click करते है जिसके बाद वो सीधे उस Website पर पहुंच जाते हैजिस Website से Affiliate लेकर अपने ad लगाए होते हैं।
Click करने के बाद जब user वहाँ से कुछ परचेस करता है तो आपको Commission मिलता है Affiliate Marketing करने के और भी बहुत सारे तरीके है जैसे आप Product Review Blog Create कर सकते है।
जिसमे Visitor आएंगे और आपने जो भी Product के बारे में लिखा होगा उसे पढ़ेंगे। और निचे Affiliate Link भी दे सकते हैं जिसे पढ़ने के बद अगर यूजर को वह Product पसंद आया तो वह आपके दिए गए Affiliate Link पर Click करके Product को Buy कर सकें।
Affiliate Account कैसे Create करें
Affiliate Account Create करने के पहले आपको यह निर्णय लेना होगा की आप कौन से Affiliate Program को ज्वाइन करना चाहते हैं निचे हम Top 5 Affiliate Program के बारे में जानेंगे। उससे पहले हम Affiliate Account को कैसे Create करते है
(How to Create Affiliate Account). अगर आपको नहीं पता कौन से Product पर कितने Commission मिलता है तो Link पर Click करके देख सकते(Amazon Product Commission List).
- Amazon Affiliate Join करने के लिए Click करें।
- अब आपको Join Now For Free वाले Option पर Click करें।
- अब पूछे गए सारे Information को Fill करें
- ज्यादा जानकारी के लिए Videos को Watch करें।
- FOU-G Game भारत में कब रिलीज़ होगा, FOU-G Game यहाँ से Download कर सकेंगे
- IRCTC Kya Hai | irctc में अपना अकाउंट कैसे बनाये
- हाइट (Height) बढ़ाने का सबसे आसन तरीका, पूरी जानकारी हिंदी में
- अब फ्री में ब्लॉग (Free Blog) बनाकर घर बैठे पैसे कमाए हिंदी
- Jio Glass इंडिया में लांच हो चूका है यहाँ जाने क्या है खास
Top 5 Affiliate Programs in India
इन सभी Affiliate Programs को इस्तेमाल करने से पहले पहले आप यह सुनिश्चित कर ले की आपके Website या ब्लॉग पर Visitor हैं। अगर आपके Website पर Visitor के की संख्या कम है
तो आपके Affiliate Account को न ही Create करें। क्योकि जब तक आपके Websiteअच्छी Traffic नहीं आएगी। तब तक आप Affiliate Marketing में Success नहीं हो पाएंगे। तो चलिए इन सभी Affiliate Network के बारे में जानत्ते है जो इस समय सबसे ज्यादा यूज़ हो रहें हैं
Amazon Affiliate Program
सबसे पहले हम Amazon Affiliate Programs के बारे में जानेंगे। क्योकि Affiliate Market में सबसे ज्यादा Amazon आगे हैं Amazon एक बहुत ही Old E-Commerce Site हैं ये इस समय के दुनिया के सबसे Richest Man Jeff Bezos की कंपनी हैं। यहाँ आप 15% तक Commission Earn कर सकते हैं।
Snapdeal Affiliate
Snapdeal भी एक बहुत ही Popular E-Commerce साइट है जो India में बहुत ही Popular और Trusted साइट हैं जहा पर आप सभी प्रकार के Product को Purchase कर सकते हैं आपके लिए ये भी एक Best Affiliate Marketing Program हैं। यह Site आपको 10% तक Commission देती हैं। यहाँ भी आप Affiliate Join कर सकते हैं ये आपके लिए भी Best हो सकता हैं।
Jabong Affiliate Programs
Jabong के बारे में तो आप जरूर जानते होंगे। ये E-Commerce Site Fashion और कपड़ो के लिए बहुत ही Famous हैं। यहाँ से भी आप Affiliate Programs को Join कर अच्छी Income कर सकते हैं आज कल के समय आपको पता हैं लोग कपडे को कितने महत्व देते हैं। ये Affiliate Program आपके लिए भी बेस्ट हो सकता हैं।
Bluhost
Bluehost एक Hosting कंपनी है यहाँ पर आप अपने Website के लिए Cheap Web hosting खरीद सकते हैं और अगर आप SEO में Expert हैं और आप अपना भी Hosting Provider Website Create करना चाहते हैं तो ये Platform आपके लिए Best रहेगा। यहाँ पर आप अपना एफिलिएट Account Create सकते हैं Hosting Service Provider कर अच्छी खासी Income Generate कर सकते हैं
MakeMyTrip Affiliate Programs
MakeMyTrip Affiliate एक बेस्ट Way है जहा से आप Affiliate Marketing के जरिये पैसे कमा सकते हैं अगर आपके पास Travel Blog हैं जिसपे आप Traveling से सम्बंधित ब्लॉग को Post करते हैं तो आप चाहे तो MakeMyTrip का Affiliate Programs को Join कर सकते हैं। और कम समय में अच्छी Earning कर सकते हैं। क्योकि इसमें और Affiliate Marketing की तरह काम Computation हैं