What is Google Adsense in Hindi: इसके बारे में अपने अगर सुना है और इसके बारे में जानना चाहते है तो आप सही जगह पर आये है यंहा आपको Google Adsense Kya Hai इसके बारे में कम्पलीट इनफार्मेशन देने वाले है
अगर आप इंटरनेट से पैसा कामना चाहते है या इंटरनेट के बारे में जानना चाहते है तो गूगल के एडसेंस के बारे में जानना बहुत ही जरुरी है क्योकि इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए गूगल Adsense आपको बहुत बड़ा सोर्स प्रोवाइड करता है जिससे गूगल एडसेंस का इस्तेमाल कर आप महीनो के लाखो रुपये कमा सकते है।
बहुत सारे ऐसे लोग है जो इंटरनेट के बारे में जानते है तो है परन्तु इंटरनेट का सही इस्तेमाल करना नहीं जानते है इसलिए इंटरनेट के बारे में बहुत कुछ पीछे छूट जाता है। Google Adsense के इस्तेमाल से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है।
इसके लिए आपको ब्लॉग्गिंग कर सकते है या तो यूट्यूब चैनल क्रिएट कर सकते है। जब कोई व्यक्ति ब्लॉग्गिंग से पैसा कामना चाहता है या यूट्यूब से पैसा कामना चाहता है तोइसके लिए सबसे पहले गूगल के एडसेंस के बारे में जानना बेहद जरुरी है।
गूगल एडसेंस
जब आप यूट्यूब में जाकर कोई वीडियोस को प्ले करते है तो वीडियोस प्ले होने से पहले कुछ एड्स शो होते है या आप गूगल की हेल्प से किसी वेबसाइट या ब्लॉग पर विजिट करते हो वंहा भी एड्स शो होते है ये सभी के सभी गूगल के एडसेंस के हेल्प होते है। ऐसी एड्स के लिए गूगल पैसे देता है परन्तु ये इतना आसान नहीं है, इसके लिए आपको कभी ज्यादा मेहनत करना पड़ता है इसके बाद ही Google Adsense से पैसे कमा सकते है।
तो चलिए आज के इस पोस्ट में गूगल एडसेंस क्या है और गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाते है इसके बारे में जानेंगे। इसके साथ ही हम गूगल एडसेंस कैसे काम करता है इसके बारे में भी जानेंगे।
विषय-सूची
Google Adsense क्या है
गूगल एडसेंस गूगल का एक Advertising प्रोग्राम है जिसे गूगल एडसेंस के नाम से जाना जाता है गूगल एडसेंस का इस्तेमाल से लाखो को एअर्निंग कर सकते है गूगल एडसेंस अपने एड्स को इमेज, वीडियोस, और टेक्स्ट, के फॉर्मेट में वेबसाइट ब्लॉग और वीडियोस पर शो करता है। अगर किसी को अपने वेबसाइट पर गूगल का एड्स को शो करना है तो उसके लिए आपको गूगल से एडसेंस का अप्रूवल लेना पड़ेगा। इसके बाद ही गूगल का एड्स वेबसाइट और ब्लॉग पर शो करता है।
गूगल एडसेंस से आप दो तरह से इनकम कर सकते है, पहला आप अपना ब्लॉग को क्रिएट कर सकते है उसके बाद एडसेंस से अप्रूवल ले सकते है। दूसरा यूट्यूब पर अपना चैनल क्रिएट कर अपने वीडियोस को Monetize कर एअर्निंग कर सकते है। गूगल ब्लॉग पर Impression और Clicks के पैसे देता है
Clicks: आपके ब्लॉग पर जितने ज्यादा क्लिक आएगा उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा। ये आपके ब्लॉग के एड्स के क्लिक पर निर्भर करता है। इसमें भी कई प्रकार के रूल है जैसे क्लिक valid होने चाहिए अगर आपके ब्लॉग के एड्स पर Invalid Clicks आते है तो इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के पैसे नहीं मिलते है। और ज्यादा Invalid आने पर आपका एडसेंस Disable भी हो सकता है।
Impressions: इसमें यह देखा जाता है की आपके ब्लॉग पर शो हो रहे एड्स को एक दिन में कितने पर देखा दया है और पुरे महीने में कितने पर देखा गया है 1000 Views पर 1$ मिलते है।
अगर आपका एडसेंस के अप्रूवल मिल जाता है तो इसके बाद से आप अपने ब्लॉग पर एड्स को लगा सकते है इसमें आपको दो तरह के एड्स मिलते है पहल जिसमे हम अपने एड्स को अपने अनुसार कस्टमइज़े कर सकते है जैसे एड्स के साइज को सेट कर सकते है और Horizontal और Vertical एड्स को भी सेलेक्ट कर सकते है।
दूसरा है Auto Ads इसमें आपके साइट पर आटोमेटिक एड्स शो होने लगेंगे। इसके लिए आपको किसी प्रकार के Customization करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
सिर्फ आपको Auto Ads के Code को अपने Blog में लगाना है। अगर आप अपने यूट्यूब चैनल को एडसेंस से Monetize करते है तो इसमें आपको व्यूज के आधार पर पैसे मिलते है। इसमें भी आपको एड्स को सेट कर सकते है। और आप यूट्यूब पर देखा भी होगा कई प्रकार के एड्स वीडियोस में देखने को मिलता है।
E-Commerce क्या है पूरी जानकारी हिंदी में
टेलीग्राम क्या है पूरी जानकारी हिंदी में
एडसेंस कैसे काम करता है
तो गूगल एडसेंस के वर्किंग के बारे में भी जान लेते है आखिर गूगल एडसेंस कैसे काम करता है तो सोचिये अगर आपको अपने बिज़नेस प्रोडक्ट को प्रमोट करना है तो आप क्या करेंगे।
इसके लिए सबसे अच्छा तरीका है Online Advertising जिसके हेल्प से हम दुनिया भर में अपने बिज़नेस को प्रमोट कर सकते है क्योंकि इंटरनेट ही एक ऐसा माध्यम है जो दुनिया को ज्यादा तर लोग इस्तेमाल करते है।
अब आपको अपने बिज़नेस को प्रमोट करना है तो उसके लिए सीधे गूगल से कांटेक्ट कर नहीं सकते है। इसके लिए गूगल अपना एक प्रोग्राम लांच किया जिसका नाम है Google Adword अगर आपको किसी भी प्रकार के एडवरटाइजिंग करना है
तो Adword में जायेंगे। और वंहा अपना Ads Champion को क्रिएट करेंगे और अपना बजट सेट करेंगे इसके बाद एड्स को पब्लिश कर देंगे।
अब अगर किसी को Adsense से पैसा कामना है तो वह अपना ब्लॉग या यूट्यूब चैनल क्रिएट करेगा। इसके बाद एडसेंस से अप्प्रूवाल लेना पड़ेगा, अगर आपके ब्लॉग के Google Adsense का अप्रूवल मिल जाता है तो इसके बाद से उसके वेबसाइट पर एड्स शो होने लगेंगे।
उसके लिए गूगल एडसेंस आपको पैसे देता है। अगर कोई अपने Ads को Google पर दिखाना चाहता है तो वो गूगल को पैसे देता है। वही जितने भी लोग गूगल एडसेंस के अप्रूवल लिए होते है और उनके ब्लॉग पर एड्स शो होता है उसके लिए गूगल उनको पैसा देता जिन्होंने गूगल एडसेंस का अप्रूवल लिए होते है।
Adsense Account कितने प्रकार के होते है
अगर नई ब्लॉगर है तो आपको ये भी जानना बहुत ही जरुरी है की एडसेंस अकाउंट कितने प्रकार के होते है। तो चलिए जानते है एडसेंस अकाउंट दो प्रकार के होते है जिनके बारे में सिंपल में और पूरी डिटेल में जानेंगे।
- Hosted Adsense Account
- Non Hosted Adsense Account
1.Hosted Adsense Account
जब हम गूगल के प्रोडक्ट जैसे Youtube, Blogspot पर एडसेंस का अप्रूवल लेते है तो उसे Hosted Adsense Account कहा जाता है क्योकि इसमें हम जितने भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल अपने एडसेंस का अप्रूवल लेने के लिए करते है वो सभी सभी के गूगल के प्रोडक्ट होते है जिसके लिए किसी प्रकार के चार्ज आपको देने की आवश्यकता नहीं पड़ती है जैसे Blogspot.com इसमें आप फ्री में ब्लॉग को क्रिएट कर एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है।
वही अगर आप यूट्यूब के लिए Adsens का अप्रूवल लेते है तो उसमे में भी आपको किसी भी प्रकार के चार्जेज पे नहीं करने पड़ते है। क्योकि इसमें सभी के सभी सर्विस गूगल फ्री में प्रोवाइड करता है। इसलिए भी इसे होस्टेड एडसेंस अकाउंट कहा जाता है।
Revenue Share
अगर होस्टेड एडसेंस अकाउंट की Revenue Share बात की जाये तो इसमें आपको 55% और 45% मिलते है यानी अगर आपका होस्टेड एडसेंस अकाउंट है तो 55% शेयर मिलते है वही गूगल अपने पास 45% रखता है.
2.Non-Hosted Adsense Account
वही अगर Non-Hosted Adsense Account की बात की जाये तो जब आप अपना ब्लॉग या वेबसाइट को किसी थर्ड पार्टी सर्विस जैसे वर्डप्रेस जुमला जैसे सर्विस को इस्तेमाल कर अपना ब्लॉग क्रिएट करते है जिसके लिए आपको होस्टिंग परचेस करते है उसके बाद अपना ब्लॉग को पब्लिश करते है और फिर उस ब्लॉग पर अपना Adsense का Approval लेते है तो उसे Non Hosted एडसेंस Account कहा जाता है।
इसमें आपको आपने ब्लॉग के लिए सबसे पहले होस्टिंग खरीदना होता है इसके लिए आपको काफी पैसे देने पड़ते है। नॉन होस्टेड एडसेंस अकाउंट का अप्रूवल लेने के लिए आपको बहुत सारी बातो को ध्यान में रखना पड़ता है तब आपको एडसेंस का अप्रूवल मिलता है। अगर आपके पास पहले से ही Hosted Adsense Account है तो उसे आप Non Hosted में भी Upgrade कर सकते है।
अगर हम नॉन होस्टेड अकाउंट के कुछ फायदे की बात करे तो नॉट होस्टेड अकाउंट के बहुत सारे फायदे इसलिए तो सबसे ज्यादा लोग नॉन होस्टेड एडसेंस आकउंट का अप्रूवल लेना चाहते है। नॉन होस्टेड अकाउंट में हम किसी भी प्रकार के डोमेन एक्सटेंशन पर अप्रूवल ले सकते है। जैसे .com .in .co इत्यादि।
इसके बाद अगर आप Non Hosted Adsense अकाउंट का अप्रूवल ले लेते है तो उसके बाद आप अपने मल्टीपल ब्लॉग को add कर उसपे एडसेंस को approve करा सकते है। इसके साथ ही आप Adsense के एड्स को Customize भी कर सकते है। और अपने हिसाब से अपने ब्लॉग पर Ads की पोस्टिंग कर सकते है।
Revenue Share
अगर हम Non-Hosted Adsense Revenue Share की बात करे तो उसमे आपको गूगल अपने पास 32% Shares को रखता है और बचे 68% Publisher को मिलता है।
ऐडसेंस का अप्रूवल कैसे ले Adsense Approval
यहां तक तो हमने Google Adsense के बारे में जाना लेकिन अब बात आती है की Google Adsense का approval कैसे ले। क्योकि इसके लिए आपको कई सारे टर्म्स को फॉलो करना होता तब जाकर कहीं गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिलता है। बहुत सारे ऐसे नई ब्लॉगर और यूटूबेर है जिन्हे Google Adsense का Approval लेने काफी ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता है। क्योकि गूगल एडसेंस उन्ही लोगो को एडसेंस का अप्रूवल देता है जो उनके सभी के सभी टर्म्स को फॉलो करते है.
गूगल एडसेंस आप दो तरह से ले सकते है अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपके पास एक ब्लॉग वेबसाइट का होना बेहद जरुरी है। दूसरा आपके पास यूट्यूब चैनल हो तब एडसेंस का अप्रूवल ले सकते है। तो चलिए अब जानते है की ब्लॉग और यूट्यूब के लिए एडसेंस का अप्रूवल लेना है तो क्या क्या करना होगा।
Blog Adsense Approval
अगर आपको ब्लॉग के लिए एडसेंस का अप्रूवल लेना है तो कुछ बातो को आपको बहुत ही ज्यादा ध्यान में रखना है उसके बाद ही आप एडसेंस के लिए अप्लाई करें। सबसे पहले तो अपने ब्लॉग को Google Webmaster Tool में वेरीफाई करें फिर अपने ब्लॉग पर Minimum 30 आर्टिकल को पब्लिश करें। और सभी के सभी आर्टिकल यूनिक होने चाहिए यानि आर्टिकल कही से कॉपी पेस्ट नहीं होने चाहिए।
इसके बाद आपके ब्लॉग पर सभी सभी पेजेज क्रिएट होने चाहिए जैसे Contact us, About Us, Privacy Policy, इत्यादि। इसके बाद आपका वेबसाइट का डिज़ाइन यूजर फ्रेंडली होना बहुत ही जरुरी है। अगर आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं है फिर भी आप एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है।
Youtube Channel Adsense Approval
अब बात आती है यूट्यूब पर एडसेंस की अप्रूवल लेने की अगर आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए एडसेंस से अप्रूवल लेना चाहते है तो उसके लिए आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 का वाच टाइम बहुत ही जरुरी है। तब आपका Videos एडसेंस से मोनेटाइज होगा। इसके साथ ही आपका वीडियोस भी यूनिक होने चाहिए।
अगर आप अपने चैनल पर वीडियोस को कही और से कॉपी कर पब्लिश कर रहे है तो इस इस्तिथि में आपके चैनल पर कॉपीराइट स्ट्राइक आएगा। जिसके बाद से आपका यूट्यूब चैनल Disable हो जायेगा। इसलिए आप अपना खुद का वीडियोस को अपलोड करे कही से कॉपी न करे। अगर आप ऐसा करते है तो आपका वीडियोस एडसेंस से कभी मोनेटाइज नहीं होगा।
Conclusion
तो इस आर्टिकल में हमने एडसेंस क्या है इसके बारे में जना इसके साथ ही हमने एडसेंस का अप्रूवल कैसे लेते है इसके बारे में भी जाना। बहुत सारे ऐसे लोग है जिनको लगता है की एडसेंस का अप्रूवल लेना बहुत ही कठिन है पर ऐसा बिलकुल भी नहीं है अगर आप गूगल एडसेंस के सभी रूल को फॉलो करते है तो आप एडसेंस का अप्रूवल आसानी से ले सकते है।
परन्तु अगर आपके पास पहले से एडसेंस अकाउंट है और दुबारा एडसेंस के लिए अप्लाई करते है तो इस इस्तिथि में आपको एडसेंस का अप्रूवल नहीं मिलता है।
और अगर आप अपने एडसेंस अकाउंट का इस्तेमाल गलत तरीके से करते है तो आपका Adsense Account Disable होने के चान्सेस बहुत ज्यादा होते है। इसलिए आप Invalid Clicks से बचे।
आपको आज का पोस्ट What is Adsense in Hindi अच्छा लगा हो तो जरुरु कमेंट करे। और आपको किसी भी प्रकार के सवाल या कोई प्रॉब्लम है जो आप मुझसे पूछना चाहते है तो निचे कमेंट जरुर करे।
अगर ये पोस्ट अच्छा लगा तो शेयर करे और हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करना न भूले, जिससे हमारे ब्लॉग का सभी पोस्ट का इनफार्मेशन भी ईमेल के माध्यम से मिलता रहेगा। धन्यवाद